बाराबंकी, जून 25 -- बाराबंकी। बदोसराय व रामसनेहीघाट थाना क्षेत्रों में करंट लगने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना से मृतकों के घरों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। विद्युत पोल में उतर रहा था करंट: रामसनेहीघाट संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के मीरपुर मजरे गाजीपुर गांव निवासी जयप्रकाश ने बिजली से चालित नलकूप के निकट खेतों में लगाने के लिए धान की बेरन कर रखी थी। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे वह बेरन की रखवाली करने के लिए खेत की तरफ गए थे। तभी खेत के पास स्थित नलकूप के निकट लगे बिजली पोल से जमीन में उतर रहे बिजली के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस कर तड़पने लगे। उधर से गुजर रहे लोगों ने जय प्रकाश को तड़पता हुआ देख कर उपकेंद्र पर फोन कर बिजली आपूर्ति बंद कराई। लेकिन इस घटना से जय प्रकाश बेहोश हो चुके ...