संतकबीरनगर, अगस्त 18 -- संतकबीर नगर, हिन्दुस्तान टीम। धनघटा थाना क्षेत्र के मैली गांव निवासी 24 वर्षीय एक विवाहिता की रविवार की सुबह 10:00 बजे के करीब विद्युत की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गई। परिजनों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार पहुंचाया। वहां पर डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची धनघटा पुलिस में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धनघटा थाना क्षेत्र के मैली गांव निवासी काजल सिंह (24) पत्नी शिवांग सिंह रविवार की सुबह 10:00 बजे के करीब स्नान करने के लिए नल से पानी भरने के लिए गई। नल में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर वह बुरी तरह से घायल हो गई। परिजनों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजा...