अलीगढ़, मार्च 12 -- विद्युत कार्यालय, उपकेन्द्र होली न खेलने का नोटिस हुआ वायरल -अधिशासी अभियंता तृतीय की ओर से किया गया जारी फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। होली के आयोजन को लेकर विद्युत वितरण खंड, तृतीय का आदेश बुधवार को जिलेभर में चर्चा का विषय बन गया। सोशल मीडिया पर वायरल इस कार्यालय में नोटिस विद्युत कार्यालय, उपकेन्द्र में होली न खेलने का आदेश दिया गया। लालडिग्गी स्थित विद्युत वितरण खंड, तृतीय के अधिशासी अभियंता योगेन्द्र कुमार का कार्यालय है। बुधवार को कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर एक आवश्यक सूचना का नोटिस लगाया गया। जिसमें लिखा गया कि खंड, उपखंड कार्यालय, विद्युत उपकेन्द्रों पर कार्यरत कार्मिकों, संविदाकर्मियों को निर्देशित किया जाता है कि होली पर्व पर कार्यलाय, विद्युत उपकेन्द्र परिसर में मद्यपान न करें एवं होली कार्यालय, विद्युत उप...