कोडरमा, फरवरी 3 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि कोडरमा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुब्रत बनर्जी का स्थानांतरण हजारीबाग हो गया है। वे सोमवार को नए कार्यपालक अभियंता को कार्यभार सौंपने के बाद हजारीबाग के लिए रवाना होंगे। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जब उन्होंने कोडरमा में पदभार संभाला, तब विद्युत आपूर्ति की स्थिति चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन सभी के सहयोग से बिजली विभाग ने बेहतरीन काम किया और सुधार की दिशा में अहम कदम उठाए। सुब्रत बनर्जी ने 21 जून 2023 को कोडरमा में कार्यभार संभाला था। उनके कार्यकाल में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए, जिससे आम जनता को काफी राहत मिली। उन्होंने विद्युत ट्रिपिंग, ओवरलोडिंग, पावर कट और जर्जर तारों की समस्या का समाधान करने पर विशेष ध्यान दिया। झुमरी तिलैया औ...