बिजनौर, सितम्बर 11 -- रायपुर रोड स्थित विद्युत कार्यालय पर (भाकियू) प्रधान कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटरों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया। बुधवार को अध्यक्षता मोहम्मद फैयाज की अध्यक्षता व स नरेंद्र सिंह के संचालन में रायपुर स्थित विद्युत कार्यालय पर भाकियू प्रधान के कार्यकर्ताओं में धरना प्रदर्शन किया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने साफ चेतावनी दी कि किसी भी हालत में स्मार्ट मीटर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उनका आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं पर भारी-भरकम बिजली बिलों का बोझ डाला जा रहा है, जिससे किसान और आम जनता दोनों परेशान हैं। उन्होंने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की जनता से अपील की कि कोई भी अपने घरों पर स्मार्ट मीटर न लगने दे और आंदोलन को मज़बूत बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में धरने में शामिल हो।धरना-प्रदर्शन में मंडल प्रभारी द...