मुरादाबाद, फरवरी 17 -- क्षेत्र के गांव नजराना में दो दिन पहले वसूली कर रही टीम पर कुछ ग्रामीणों ने हमला बोल दिया था, जिसमें वसूली करने गए कर्मचारी घायल हो गये थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था अब जांच शुरू कर दी गयी है। क्षेत्र के गांव नजराना निवासी कावेन्द्र, राहुल, रवि, आकाश, नितेष ने किसी बात पर नाराज होकर बिजली बिल की एकमुश्त समाधान में कमी बताकर टीम पर हमला बोल दिया। संविदा कर्मचारी अजीत पुत्र विशन स्वरूप ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने लैपटॉप भी तोड़ डाला। इसके साथ ही जमकर मारपीट की गई, जिसमें विद्युत कर्मी घायल हो गया। सोमवार को फत्तेहपुर चौकी इंचार्ज ने बताया की अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...