पीलीभीत, जून 13 -- लगातार हो रही बिजली कटौती और कर्मियों की ओर से अभद्रता करने को लेकर भाकियू चढूनी ने अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर धरना दिया पूर्व में भी कार्यकर्ता कलीनगर उपकेंद्र पर समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर चुके और ज्ञापन भी दिया गया था। बिजली की समस्याओं एवं किसानों के साथ कर्मचारी ने की अभद्रता मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने शुक्रवार दोपहर पौने तीन बजे से धरना प्रदर्शन शुरू किया है। जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि माधोटांडा,कलीनगर व पूरनपुर में लगातार बिजली कटौती की जा रही हैं। जिससे किसान फसलों की सिचाई नही कर पा रहे। लोगों का भीषण गर्मी में बुरा हाल हैं। आरोप है कि माधोटांडा, कलीनगर में विधुत कर्मचारी किसानों के साथ अभद्रता करते हैं। ऐसी कई समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन शुरु किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...