फिरोजाबाद, जून 9 -- विद्युतकर्मियों द्वारा घर का मीटर उखाड़ने से सदमे में आई महिला की मौत को करीब एक महीना गुजरने पर है, लेकिन अभी तक आरोपी विद्युतकर्मियों पर कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश है। बताते चलें कि बीते दस मई को बकाया बिजली के बिल की वसूली को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा नगर में थाना उत्तर के क्षेत्र नगला करन सिंह के मोहल्ला चौक में रहने वाली दलित विधवा महिला प्रेमलता पर दबाव बनाया था। मात्र 1100 रुपये के बकाया बिजली बिल पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने जबरन मीटर उखाड़ लिया था। जिससे आहत होकर महिला को गहरा सदमा पहुँचा और उनकी मृत्यु हो गई। मृतका की दो नाबालिग बेटियाँ हैं। मां की मृत्यु होने के बाद अब उनके पालन-पोषण का कोई साधन शेष नहीं बचा है। रविवार को भीम सेवक संघ के पदाधिकारी पीड़िता के घर पर पहुंच परिजनों ...