बागपत, जुलाई 18 -- आरिफपुर खेड़ी गांव के एक किसान ने विधुत विभाग के कर्मचारियों पर उसके गन्ने की फसल में हाइड्रा चलाकर दो बीघा गन्ने के फसल को बर्बाद करने का आरोप लगाया हैं। पीड़ित किसान ने डीएम बागपत और बिनौली थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कारवाई तथा मुवावजा दिलाने की मांग की हैं। किसान संजीव कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसके गन्ने के खेत में 33 केवीए विधुत लाईन के खम्भे खड़े हैं। मंगलवार को विधुत विभाग के कर्मचारी वहॉ एक और खम्भा लगाने के लिए हाइड्रा लेकर पहुचें। किसान का आरोप हैं कि उन्होंने वहॉ पंहुचकर पहले तो शराब पी और फिर हाइड्रा उसके खेत में चलाकर खम्भे को लगाने लगे, किसान ने बताया उनके नशे में होने पर उसने उन्हें कार्य करने से मना भी किया लेकिन वह नही माने, और कार्य करते समय खेत में हाइड्रा पलट गया और खम्भा भी टूट कर गिर गया। ...