सहारनपुर, नवम्बर 25 -- नागल। मंगलवार को विधुत कर्मियों ने कस्बे में रैली निकाल बकायदारों को ओटीएस योजना का लाभ लेने को प्रेरित किया। रैली का शुभारंभ करते हुए एसडीओ शशि भूषण गुप्ता ने कहा कि ओटीएस योजना विद्युत बकायादारों को बड़ी राहत देने वाली योजना है। एक दिसंबर से आरंभ होकर तीन चरणों में 28 फरवरी 2026 को संपन्न होगी। योजना का प्रथम चरण एक दिसंबर से शत प्रतिशत ब्याज में छूट के साथ मूलधन में 25% की छूट मिलेगी। एक जनवरी से दूसरे चरण में शत प्रतिशत ब्याज में छूट के मूलधन में 20% छूट मिलेगी। एक फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे व अंतिम चरण में शत प्रतिशत छुट के साथ मूलधन में 15% छूट मिलेगी। विद्युत बकायादार ओटीएस योजना का लाभ लेकर अपना कनेक्शन सुचारू रख सकता है। योजना की समाप्ति के बाद बकाया दारों पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। रैली में अवर अभियं...