बागपत, जुलाई 3 -- पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में बुधवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर दोपहर 2 से 5 बजे तक संयोजक इं. सीताराम की अध्यक्षता में हुआ।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश में जहां-जहां निजीकरण हुआ है, वहां उपभोक्ता सेवा और बिजली दरें प्रभावित हुई हैं। इसका सीधा असर गरीब, किसान और आम जनता पर पड़ा है। कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि निजीकरण का निर्णय वापस नहीं लिया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में सहायक अभियंता सनी देओल, हसीब आलम खान, शिखा यादव, के.के. पटेल, राकेश ढाका, रामनिवास, सुनील कुमार, मोहम्मद आदिल हुसैन, मोहम्मद आसिफ सहित संयुक्त संघर्ष समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।...