बस्ती, नवम्बर 26 -- हर्रैया, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत निगम की ओर से मंगलवार को हर्रैया नगर पंचायत में ढोल-नगाड़ों के साथ पैदल जागरूकता रैली निकाली गई। विद्युत कर्मियों ने रैली के माध्यम से लोगों को बिजली बिल राहत योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया। जिसमें पहली बार ब्याज के साथ मूलधन पर भी विशेष छूट दी जा रही है। हर्रैया विद्युत वितरण खंड एसडीओ दयानंद शर्मा के नेतृत्व में विद्युत कर्मियों ने बिजली घर हर्रैया से ढोल-नगाड़े के साथ हर्रैया कस्बे में जागरूकता रैली निकाली। हर मोहल्ले में जाकर एसडीओ ने उपभोक्ताओं को विभागीय पंपलेट वितरण कर बिजली बिल राहत योजना में पंजीकरण कराकर इसका लाभ उठाने की अपील की। एसडीओ दयानंद शर्मा ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने को लेकर तीन चरणों में बिजली बिल राहत योजना एक दिसंबर से लागू हो रही है। प्रथ...