बदायूं, दिसम्बर 10 -- बदायूं, संवाददाता। उपभोक्ताओं के साथ अब विद्युतकर्मियों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो गए हैं। विद्युत निगम ने इसकी जिम्मेदारी जूनियर मीटर टेस्ट को सौंपी है। जूनियर मीटर टेस्ट क्षेत्र में रहने वाले सेवानिवृत एवं कार्यरत विद्युतकर्मियों के यहां मीटर लगवाएंगे। इसकी सूची उनको सौंप दी गई है। निगम अधिकारियों ने बताया कि निगम के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने सभी विद्युतकर्मियों के आवासों पर स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए हैं। चेयरमैन के आदेश के बाद विद्युत कर्मियों के सरकारी व निजी आवासों पर अब स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गए हैं। अभी तक स्मार्ट मीटर केवल नलकूप धारकों,नगर व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं के घरों में लगाए जा रहे थे। निगम ने अब यह पहल अपने कर्मचारियों के घरों से शुरू की है। मंगलवार को विद्युत निगम...