नोएडा, मार्च 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। रंगों के त्योहार होली पर विद्युत आपूर्ति में कोई विघ्न नहीं आए, इसके लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) ने तैयारी पूरी कर ली है। पीवीवीएनएल एमडी पश्चिमांचल ने होली के अवसर पर विद्युत कर्मियों की छुट्टी निरस्त करने का आदेश दिया है और साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार स्थानीय स्तर पर नोएडा जोन के सेक्टर-18 अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अस्थायी कंट्रोल रूम में शुरू किया गया है। जहां कर्मचारियों की रोस्टिंग के हिसाब से डयूटी लगाई गई है। किसी तरह की बिजली से संबंधित शिकायत हेल्पलाइन नंबर 0120-2970431 पर दर्ज कराकर बिजली से संबंधित समस्या का निस्तारण करा सकेंगे। नोएडा जोन के मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने बताया कि होली...