गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के आह्वान पर मंगलवार को अवकाश के दिन बिजली कर्मियों ने सभी जनपदों में कर्मचारियों के बीच व्यापक जन सम्पर्क कर 27 नवंबर को होने वाले प्रदर्शन की तैयारी की। संघर्ष समिति ने कहा है कि निजीकरण के विरोध में आन्दोलन तब तक जारी रहेगा जब तक निजीकरण का निर्णय निरस्त नहीं किया जाता। निजीकरण के विरोध में 30 नवम्बर को सभी जनपदों के संघर्ष समिति के संयोजको की बैठक में संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान पदाधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह, जीवेश नन्दन, जितेन्द्र कुमार गुप्त, सीबी उपाध्याय, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, करुणेश त्रिपाठी, ओम गुप्ता, राजकुमार सागर, विजय बहादुर सिंह एवं राकेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...