बुलंदशहर, जनवरी 11 -- ककोड़। वैर निवासी आकाश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह विद्युत उपकेंद्र वैर पर बतौर संविदाकर्मी लाइनमैन तैनात हैं। शुक्रवार को वह सरकारी काम से सरकारी कर्मचारियों अविनाश व राजकुमार के साथ वैर में बड़ी मस्जिद के पास सरकारी काम-काज से गया था। वहां मौजूद दो लोगों ने सरकारी काम में बांधा डालते हुए दस्तावेजों को नुक्सान पहुंचाया। आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। जिसमें उसे गंभीर चोंटे आई। कोतवाली प्रभारी पम्मी चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव निवासी मुस्तकीम व सरफराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...