बलिया, नवम्बर 20 -- बलिया, संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में गुरुवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना दिया। निर्णय लिया गया कि रिटायर या मौजूदा कोई भी कर्मचारी किसी उपभोक्ता के यहां मीटर लगाने नहीं जाएगा। जल्द ही आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी। बताया कि मांगों को लेकर बुधवार को संगठन के पदाधिकारी अधीक्षण अभियंता से मिले थे। उनकी ओर से कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिलने पर धरना को बाध्य होना पड़ा। अध्यक्षता रामाशंकर पाण्डेय और संचालन बीबी सिंह ने किया। धरना सभा को बीबी सिंह, सहदेव, अजय पाण्डेय, जगदीश चन्द्र श्रीवास्तव, रतन लाल वर्मा, पीएस तिवारी, आशीष कुमार, फणिन्द्र नाथ सिंह, विष्णु मालवीय आदि ने सम्बोधित किया। समिति के संयोजक राम बाबू राय ने सभी का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान...