बस्ती, जून 11 -- बस्ती। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति बस्ती निजीकरण के विरोध में पिछले 195 दिन से लगातार बिजली कर्मियों का आंदोलन जारी है। आंदोलन के साथ बिजली कर्मियों ने सुधार का संकल्प लिया। समिति के अध्यक्ष अशर्फी लाल ने बताया कि विद्युत कर्मी निजीकरण के विरोध में संघर्ष कर रहे हैं, किंतु प्रारंभ से ही संघर्ष समिति का यह मत रहा है कि निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन में उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। संघर्ष समिति ने गर्मी में बिजली की लगातार बढ़ रही मांग को देखते हुए बिजली कर्मियों का आह्वान किया था कि उपभोक्ताओं को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव पंकज कुमार का कहना था कि बिजली कर्मियों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है। मुख्यमंत्री से अपील है कि वह प्रभावी हस्तक्षेप कर निजीक...