मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मुख्य अभियंता, मुरादाबाद क्षेत्र से मिला। मुख्य अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने कर्मचारियों की समस्त समस्याओं के सार्थक निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा संगठन को आश्वस्त किया कि समस्याओं के निराकरण के लिए संगठन पदाधिकारी के साथ द्विपक्षीय वार्ता सुनिश्चित करेंगे। एसएस यादव, अजीत शर्मा, संजय चित्रा, जीतेंद्र गौड़, राकेश सैनी, मोहम्मद जाहिद, शिव कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...