संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पावर कारपोरेशन के निजीकरण के विरोध में मंगलवार को कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर विरोध किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निजीकरण प्रक्रिया टोरेंट पावर कंपनी का फ्रेंचाइजी करार निरस्त करनी की मांग की। कर्मचारियों नेता मनोज यादव ने कहा कि निजी कंपनी का उपभोक्ताओं के प्रति यह रवैया देखते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का निर्णय उपभोक्ताओं के व्यापक हित में तत्काल निरस्त किया जाए। अशोक कुमार ने कहा कि टोरेंट पावर कंपनी करार की शर्तों का लगातार उल्लंघन कर रही है और टोरेंट पावर के करार में हुए घोटाले पर कैग ने भी अपनी रिपोर्ट दी है। इन सब बातों को देखते हुए अब समय आ गया है जब टोरेंट पावर कंपनी का फ्रेंचाइजी करार तत्काल निरस्त किया जाए। विरोध प्रदर्शन...