संतकबीरनगर, दिसम्बर 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। निजीकरण हेतु रिस्ट्रक्चरिंग कर पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में बड़े पैमाने पर पद समाप्त किए जाने और हजारों संविदा कर्मियों की छटनी से बिजली कर्मियों में आक्रोश है। कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर विरोध किया। कर्मचारी नेता सुनील प्रजापति ने बताया कि यह सब निजीकरण की तैयारी है जिससे निजीकरण के बाद निजी कंपनियों को तत्काल छटनी न करनी पड़े। इसीलिये बड़े पैमाने पर पदों को समाप्त किया जा रहा है और अत्यन्त अल्प वेतन भोगी संविदा कर्मियों को बिना किसी मापदंड के हटाया जा रहा है। इं. रविकान्त ने बताया कि भदोही, मिर्जापुर, फतेहपुर, आजमगढ़ और मऊ, मथुरा और वृन्दावन में रिस्ट्रक्चरिंग करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर संविदा कर्मियों को हटाया ज...