संतकबीरनगर, दिसम्बर 2 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पावर कारपोरेशन के निजीकरण के विरोध में सोमवार को विद्युत कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि बिजनेस प्लान और आरडीएसएस स्कीम में अरबों रुपए खर्च करने के बाद पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का कोई औचित्य नहीं। निजीकरण का निर्णय वापस लेने तक विरोध जारी रहेगा। कर्मचारियों ने कहा कि आरडीएसएस स्कीम और बिजनेस प्लान के तहत अरबो रुपए की योजनाएं स्वीकृत करने के बाद इन निगमों को निजी घरानों को मात्र 6500 करोड़ रुपए की रिजर्व प्राइस पर सौंपने का क्या औचित्य है। जितनी धनराशि सुधार के लिए खर्च की जा रही है उससे कहीं कम धनराशि की रिजर्व प्राइस पर इन विद्युत वितरण निगमों को बेचा जा रहा है। कर्मचारी नेता दिलीप सिंह ने कहा कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन निजी घरानों क...