बिजनौर, मई 14 -- बिजनौर में विद्युत कर्मचारियों के ऊपर हुए जानलेवा हमले के विरोध में नहटौर में विद्युत कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। बुधवार को नहटौर के विद्युत उपकेंद्र खंडसाल पर विद्युत मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष रिहान अहमद के नेतृत्व में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बिजनौर में विद्युत दल के साथ विद्युत बाकायदारो द्वारा मारपीट, जानलेवा हमला करने की कड़ी निंदा की गई। पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें विद्युत दल को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। उन्होंने हमला करने के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इस अवसर पर विद्युत मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष रिहान अहमद के अलावा अवर अभियंता वी कुमार, रोहिताश सिंह...