संतकबीरनगर, मई 29 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगा दी गई है। मजिस्ट्रेट की निगरानी में विद्युत सब स्टेशन रहेंगे। कहीं भी किसी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए इसको लेकर सभी एलर्ट हैं। जिले के लोगों को आन्दोलन के दौरान निर्बाध बिजली मिले इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। यदि जरूरत पड़ी तो आईटीआई के स्टूडेंट्स का भी सहयोग लिया जाएगा। विद्युत कर्मचारियों के आन्दोलन को लेकर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने पिछले दिनों मजिस्ट्रेटों ड्यूटी लगाते हुए उनके साथ बैठक भी किया। बैठक में सभी को जरूरी निर्देश दिए गए। जिले में विद्युत व्यवस्था को लेकर कोई समस्या न हो इसके लिए सभी मजिस्ट्रेट सब स्टेशनों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा पुलिस टीम भी मुस्तैद रहेगी। जिससे कहीं...