शामली, जुलाई 3 -- बुधवार को दक्षिणांचल एवं पूर्वांचल डिस्कॉम के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति एवं राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। विद्युत कर्मियों ने आरोप लगाया कि निजीकरण से उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा और बिजली की गुणवत्ता एवं आपूर्ति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। कर्मचारियों ने सरकार से तत्काल प्रभाव से निजीकरण की प्रक्रिया को रोकने की मांग की। इस मौके पर मौजूद संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि आवश्यक सेवाओं को प्रभावित किए बिना चरणबद्ध तरीके से विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। इस अवसर पर अनुराग सक्से...