बोकारो, जुलाई 11 -- आज से लगभग ठीक एक साल पूर्व बिजली का पोल गिरने के बाद धारायुक्त बिजली तार की चपेट में आने से भोजूडीह निवासी रमेश बाउरी की मृत्यु के मामले में विभाग ने मृतक की पत्नी अंगूरा देवी को पांच लाख का चेक दिया। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड रांची के संकल्प 643 एवं ज्ञापांक 644 दिनांक 21/4/2022 के तहत गठित समिति की 22/2/2025 की विद्युत स्पर्शघात मुआवजा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन में भोजूडीह निवासी मृतक रमेश बाउरी की पत्नी अंगूरा देवी,जो उनकी उत्तराधिकारी है को पांच लाख रुपए मुआवजा भुगतान की स्वीकृति दी गई थी। महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता विद्युत आपुर्ती क्षेत्र धनबाद के आदेश संख्या 21 दिनांक 22 फरवरी 2025 विद्युत आपुर्ती प्रमंडल चास को बीडीओ-सीओ के स्तर से निर्गत प्रमाण पत्र एवं उचित पहचान पर भुगतान का आदेश दिया...