मिर्जापुर, सितम्बर 21 -- मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव में शनिवार को सोलर पैनल से करंट उतरने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद, परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव निवासी बेचन का नौ वर्षीय करन अपने घर के पास लगे सोलर पैनल के पास खेल रहा था। खेलते समय उसने गलती से सोलर पैनल के खुले तार को मुँह में रख लिया। इससे उसे करंट लगा और एक धमाके की आवा हुई। करंट के कारण बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल ले गए लेकिन उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...