आगरा, जुलाई 19 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के शांतापुरी इलाके में ट्रांसफार्मर से तार जोडते समय लाइनमैन संविदा कर्मी को करंट लग गया। करंट की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत हो गई। शिनाख्त के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जेई ने घटना की जांच कराए जाने और पीडित परिजनों को उचित मदद का आश्वासन दिया है। घटनाक्रम के अनुसार विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात लाइनमैन सत्यप्रकाश पुत्र प्रवीण निवासी लवकुश नगर को संबंधित ठेकेदार ने अहरोली के शांतापुरी में ट्रांसफार्मर से तार जोडने के लिए भेजा था। शनिवार की दोपहर शांतापुरी में काम करते वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद क्षेत्रीय पुलिस मौक...