आगरा, अगस्त 9 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र के ताखरू गांव में बीती देर रात घर में लगी सबमर्सिबल को स्टार्ट करते समय स्टार्टर में प्रवाहित करंट ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। करंट से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक ताखरू गांव निवासी 35 वर्षीय बबलू पुत्र दफेदार सिंह शुक्रवार की रात करीब 12 घर में लगी सबमर्सिबल को चलाने के लिए उठा। जैसे ही उसने स्टार्टर को हाथ लगाया, स्टार्टर में प्रवाहित करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। कुछ देर करंट की चपेट में रहने के बाद वह गिर पड़ा। अचानक गिरने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे। तब तक बबलू की मौत हो गई। शनिवार की सुबह परिवारीजनों ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलि...