जहानाबाद, जुलाई 16 -- रतनी, निज संवाददाता विद्युत करंट की चपेट में आने से शकूराबाद बाजार निवासी श्याम जी पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए। मालूम हो कि घरेलू बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था जिसमें 440 करंट प्रवाहित हो रही थी। श्याम जी पंडित को लोगों ने तार को मोड़ कर रखने को कहा जैसे ही श्याम जी पंडित तार को पकड़ कर लपेटना शुरू किया वैसे ही करंट की चपेट में आ गया और झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने गिरा देख उसे तार से अलग किया और उसे इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालात को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने विशेष इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया ,हालांकि परिजनों ने रेफर करने से डॉक्टर को रोक दिया और इलाज करने को आग्रह करने लगे ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संजीव कुमार ने...