सीवान, मई 17 -- लकड़ी नबीगंज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। मृत युवती बन्गरा गांव के नारायण ग्वाला की पुत्री रजनी कुमारी उम्र 20 वर्ष है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवती बुधवार की सुबह गांव के शिव मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी। मंदिर परिसर में लगे चापाकल से वह पानी भर रही थी, तभी करंट की चपेट में आ गई। घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवती को स्थानीय लोग इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लकड़ी नबीगंज लाए। जहां चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृत युवती के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेजा। घटना से आहत मृत युवती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...