संभल, अप्रैल 22 -- धनारी थाना क्षेत्र के गांव सुनवर सराय में पंखे का तार लगाते समय विद्युत करंट की चपेट में आकर महिला घायल हो गयी। महिला की हालत देख परिजन आनन फानन में उपचार को निजी चिकित्सक के पास चन्दौसी ले गये। थाना क्षेत्र के गांव सुनवर सराय निवासी साबित्री पत्नी मुकेश सोमवार दोपहर गर्मी लगने पर कमरे में पंखे का तार बोर्ड में लगा रही थी। इसी दौरान एक तार उसके हाथ पर आ गया। जिससे वह विद्युत करंट की चपेट में आ गई और छटपटा कर जमीन पर जा गिरी। गिरने की आवाज सुन परिजन दौड़कर पहुंचे। तब देखा कि साबित्री बेहोश पड़ी थी और उसके सिर में चोट लगी थी। जिसे देख परिजन घबरा गए और चंदौसी में डाक्टर के पास ले गए। जहां महिला का उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...