पीलीभीत, सितम्बर 20 -- लोहे के दरबाज में उतरे करंट की चपेट में आकर एक ग्रामीण बुरी तरह से झुलस गया। अचेत होकर दरबाजे पर ही गिर गया। यह देखकर परिवार के लोगों ने कनेक्शन को काटकर ग्रामीण को करंट से मुक्त कराया। आनन फानन में ग्रामीण को सीएचसी लाया गया। यहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण की मौत से कोहराम मच गया। सीएचसी से मिली सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। परिजन शव लेकर घर चले गए। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई के रहने वाले राम गोपाल देवल (60) शुक्रवार की दोपहर अपने घर पर थे। उन्होंने वहां लगे लोहे के दरबाजे को जैसे ही खोला उसमें दौड रहे करंट की चपेट में आ गए। इससे वह वहीं पर अचेत होकर गिर गए। यह देखकर पास में ही खडे उनके बडे भाई के बेटे प्रमोद ने शोरगुल शुरु कर दिया। इसी बीच परिवार के अन्य लोग भी आ गए। मीटर से घ...