कानपुर, दिसम्बर 6 -- विद्युत कनेक्शन कटने के 5 बरस बाद भी बिल बकाया -विद्युत विभाग की कार्यशैली को लेकर परिवार बैठा धरने पर -एसडीओ बोले पिछला बकाया व सरचार्ज नहीं होता समायोजित फोटो-6एकेबी16 परिचय-उपकेंद्र पर धरने के दौरान। रसूलाबाद,संवाददाता। तहसील के बिजली उपकेंद्र पर शनिवार को एक परिवार ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिवार का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही और गलत बिलिंग के कारण उनका कनेक्शन वर्षों पहले काट दिया गया था, और बकाया जमा करने के बाद भी उसे बहाल नहीं किया गया। सुभाष नगर वार्ड निवासी भगवानदीन के पुत्र अमर सिंह ने बताया कि उनके घर का बिजली कनेक्शन 23 सितंबर 2020 को 82,280 रुपये बकाया होने के कारण काट दिया गया था। परिवार ने हाल ही में एक छूट योजना के तहत 51 हजार रुपये जमा किए थे। इसकी रसीद जेई द्वारा दी गई थी। अधिकारियों ने...