आजमगढ़, सितम्बर 11 -- विद्युत कटौती से नाराज सुभासपा ने सौंपा ज्ञापन मिल्कीपुर। सुभासपा नेता राम अवतार गुप्त के नेतृत्व में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अनियमित, अघोषित कटौती और ट्रिपिंग को लेकर बुधवार को प्रबंधक निदेशक विद्युत को संबोधित ज्ञापन उपखंड अधिकारी पवई को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र सिंह, राजेश गुप्ता, त्रिलोकी यादव, बनवारी यादव, विनोद कुमार, अशोक कुमार, संतोष सिंह आदि लोग शामिल रहे। ब्राह्मण समाज ने अखिलेश यादव का फूंका पुतला आजमगढ़। ब्राह्मण समाज के लोगों ने बुधवार को कुंवर सिंह उद्यान गेट के सामने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया। विगत दिनों मीडिया के सामने अवनीश अवस्थी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर मुख्य रूप से रिशु मिश्र, जयकिशन पांडेय...