फिरोजाबाद, दिसम्बर 13 -- शहर के दर्जनों मोहल्लों में शनिवार को कई घंटे तक लोगों को विद्युत संकट का सामना करना पड़ा। विद्युत उपकेन्द्र आसफाबाद एवं रामनगर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत विभिन्न कार्यों को लेकर बिजली सप्लाई बंद रही। लगातार कई घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहने से लोगों को पानी के अलावा कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। बिजली आपूर्ति होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। विद्युत उपकेंद्र रामनगर से पोषित पैमेश्वर गेट फीडर के अंतर्गत रेलवे पुल के निर्माण कार्य को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सुबह 10 बजे शटडाउन लेकर बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। शाम लगभग चार बजे कार्य पूरा होते ही बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...