बलरामपुर, जून 1 -- गैसड़ी, संवाददाता। नगर पंचायत गैसड़ी बिजली कटौती से त्राहि-त्राहि कर रही है। 10 दिन से बंद पड़े वाटर सप्लाई सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने बैठक किया। जिसमें निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के भीतर बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ तो व्यापार मंडल आंदोलन के साथ चक्का जाम करने को मजबूर होगा। उद्योग व्यापार मंडल गैसड़ी की बैठक हरिश्चंद्र गुप्ता के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। जिसमें नगर पंचायत के समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। सर्व सम्मत से नगर पंचायत में पिछले 10 दिनों से बंद वाटर सप्लाई को शीघ्र बहाल करने, विद्युत सप्लाई नगर के रोस्टर के हिसाब से दिये जाने, फाल्ट दूर करने के लिए कर्मचारी नामित किये जाने, नगर में जर्जर एवं क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर शीघ्र बदले जाने आदि मांग को मुद्दा बनाया गया। उद्योग व्याप...