सहारनपुर, मई 23 -- छुटमलपुर फतेहपुर बिजलीघर से जुड़े गांवों में अंधाधुंध हो रही अघोषित विद्युत कटौती से आक्रोशित होकर भाकियू टिकैत के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने एसडीओ को धरने पर भी बिठाया। फतेहपुर बिजली घर क्षेत्र में विद्युत की कटौती बड़े पैमाने पर की जा रही है। हालांकि विद्युत विभाग के अधिकारी शेड्यूल के मुताबिक पूरी विद्युत आपूर्ति किया जाना दर्शा रहे है। भाकियू टिकैत के पश्चिमी प्रदेश प्रवक्ता चौधरी रघुवीर सिंह, जिला महासचिव अजय कंबोज, जिला उपाध्यक्ष सचिन चौधरी, डॉ राजवीर सिंह व नगर अध्यक्ष प्रदीप चौधरी आदि के नेतृत्व में कार्यकर्ता फतेहपुर बिजलीघर पहुंचे। जहां उन्होंने सहायक अभियंता सुरेंद्र यादव एवं जेई अभिषेक राज को भी धूप में अपने बीच बैठाकर धरना शुरू कर दिया।भाकियू कार्यकर्ताओं का...