मथुरा, फरवरी 17 -- विद्युत ओटीएस की गति धीमी गति से बढ़ रही है। अब तक 52 हजार बकाएदारों ने पंजीकरण करवा 45 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं। शहर एवं देहात में बकाएदारों के लिए शुरू की गई योजना ओटीएस का लाभ बकाएदार उठा रहे हैं, लेकिन इसकी गति तेज गति से नहीं बढ़ रही है। रविवार को भी ग्रामीण क्षेत्रों में आधा सैंकड़ा से अधिक कनेक्शन बकाए पर कटवाए गए। शासन द्वारा बकाएदारों की सुविधार्थ ओटीएस योजना लागू की गई है। योजना के शुरू से ही बिजली टीमें बकाएदारों से संपर्क कर रही हैं। योजना के लाभ बताए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप कर बकाया राशि जमा न करने वालों की लाइट कटवाई जा रही है। तमाम प्रयासों के बाद भी बकाएदार अधिक संख्या में आगे नहीं आ रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार गत शाम तक करीब 52 हजार ओटीएस में पंजीकरण हुए। टीमों ने इन बकाएदारों से करीब 4...