बोकारो, जून 27 -- सेल की विभिन्न इकाईयों व इस्पात उत्पादन से जुड़ी निजी संगठन की ओर से विद्युत् प्रणाली के बारे में अपनी जानकारी को एक दूसरे के साथ साझाकरने के उद्देश्य से पावर सिस्टम इन स्टील प्लांट विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के उद्घटान सत्र में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, पी के बैसाखिया, शरद गुप्ता, डी सरकार, बी के सरतापे, डी के भांजा, लक्ष्मी दास व नीता बा शामिल रहे। कार्यशाला के प्रारम्भ में सभी ने निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ सुरक्षा शपथ ली। इसके बाद डी आर टोप्पो ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया व इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद सीजीएम डी के भांजा ने कार्यक्रम की विस्तृत रुपरेख...