लखीसराय, जुलाई 11 -- कजरा, ए.सं.। धरहरा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की टीम ने मंगलवार को बिजली चोरी के दो मामले पकड़े हैं। दोनों मामलों में कुल 18 हजार 335 रुपए की राजस्व क्षति का अनुमान है। टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी दल में कनीय विद्युत अभियंता रोहित प्रसाद के साथ सात अन्य कर्मचारी शामिल थे। पहली कार्रवाई बसौनी गांव में सीताराम यादव के परिसर में हुई। जिसमें मेन सर्विस तार में कटिंग कर मीटर को बायपास कर रखा था। घरेलू श्रेणी में 385 वॉट लोड की चोरी की जा रही थी। इससे बिजली कंपनी को 13,277 रुपए की क्षति हुई। मौके से अवैध तार जब्त करने की कोशिश की गई, लेकिन लोगों ने ऐसा नहीं करने दिया। दूसरी कार्रवाई कसबा गांव में दिनेश कुमार सिंह के परिसर में की गई। उनके नाम से पहले से कनेक्शन था, लेकिन 9 हजार 352 रुपए बकाया रहने के कारण कनेक्श...