देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाकर तीन स्थानों पर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए लोगों को पकड़ा गया। कार्रवाई सुबह 9:15 बजे से लेकर शाम 4:45 बजे तक नगर थाना क्षेत्र के पंचवटी गली में की गई। इस दौरान कनीय विद्युत अभियंता आरपी चौधरी के नेतृत्व में मनोज कुमार सिंह, मनोज आनन्द, संजय महथा और बुद्धदेव राय सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। पहला मामला मुकेश कुमार गुप्ता, पिता प्रभुचंद्र साह के विरुद्ध दर्ज कराया गया, जो विद्युत संबंध विच्छेदित रहने के बावजूद एलटी लाइन से टोका फंसाकर बिजली का अवैध उपयोग कर रहे थे। अनुमानित क्षति-पूर्ति राशि 26,70,000 तथा पूर्व बकाया 36,97,000 है। दूसरा मामला सिलधर साह, पिता- प्रभु साह के विरुद्ध है, जो मीटर से पहले सर्विस तार काटकर मीटर बाईपास कर अपने घर ...