देवघर, अक्टूबर 24 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति विभाग द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर चार आरोपियों को चोरी करते हुए पकड़ा गया है। सहायक विद्युत अभियंता लव कुमार के नेतृत्व में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अभियान चलाया गया। उसमें अभियुक्तों पर भारी-भरकम जुर्माने के साथ प्राथमिकी दर्ज करायी। सरदार पंडा लेन निवासी वीरेंद्र कुमार, पिता- चंद्रशेखर गुप्ता पर मीटर बायपास कर अवैध विद्युत उपभोग करने को लेकर 53 लाख 70 हजार रुपए जुर्माना और बकाया 56 लाख 54 हजार 300 रुपए , महावीर कॉलोनी निवासी सुनीता देवी, पति- अमोद कुमार सिंह को विद्युत आपूर्ति विच्छेदित होने के बावजूद अवैध उपभोग के आरोप में जुर्मानाRs.48 लाख 54 हजार 500 रुपए और बकाया 41 लाख 42 हजार 500 रुपए, हिरणा निवासी राजू शेख, पिता- स्व. सुभ...