किशनगंज, दिसम्बर 19 -- किशनगंज। संवाददाता विद्युत विभाग के द्वारा को विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में अभियान चलाया गया।कनीय अभियंता दीपक कुमार के नेतृत्व में 16 दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र के धर्मगंज में दो अलग अलग घरों में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध कार्रवाई की गई।जिसमें अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा जलाने के मामले में उपभोक्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। जहां एक स्थान में विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में 43 हजार 632 रुपए जुर्माना लगाया गया।टीम के द्वारा एक अन्य परिसर की भी जांच की गई।जहां विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में 7 हजार 226 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...