हाजीपुर, दिसम्बर 19 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा राजापाकर के कनीय विद्युत अभियंता विक्रम कुमार ने विद्युत ऊर्जा चोरी करने वालों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। छापेमारी दल में टेक्नीशियन उमाशंकर साह, मानव बल रंजन कुमार, रामनाथ पासवान व ब्रह्मानंद शामिल थे। इन लोगों द्वारा भिन्न-भिन्न जगहों पर छापेमारी की गई। जिसमें कृष्णा देवी, पति बिशुनी राय निवासी ग्राम बखरी सुपायन वार्ड नंबर 12 में जांच की गई, जहां घरेलू परिसर का विद्युत बिल बकाया रहने के कारण विद्युत विच्छेद कर दिया गया था। इसके बाद भी उनके द्वारा अवैध रूप से बिजली चोरी की जा रही थी। कृष्णा देवी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं शांति देवी,पिता मछुलाल भगत ग्राम बाकरपुर के घर पहुंचा तो बिजली की बकाया राशि होने के कारण विद्युत संबंध विच्छेद क...