देवघर, सितम्बर 24 -- देवघर। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। कार्रवाई विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल देवघर के तत्वावधान में झाविविनिलि के मेमो संख्या- 290/एपीटी, दिनांक 18.09.2025 के आदेश पर की गई। अभियान सुबह 9:30 से शाम 4:30 बजे तक चला, जिसमें विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजेन्द्र प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में कई अधिकारी शामिल थे। छापेमारी के दौरान कुल 8 व्यक्तियों को बिजली चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया। अभियुक्तों ने या सर्विस तार काटकर मीटर बाईपास किया था या फिर टोका फंसाकर बिजली की अवैध खपत कर रहे थे। विभाग ने तत्काल प्रभाव से सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा- 135/138 के तहत नगर थाना में प्राथमिकी संख्या- 424/2025 दर्ज कराई है। जब्त तार नमूनों को प्रशाखा कार्यालय में...