हाजीपुर, जुलाई 17 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। चोरी से बिजली जलाने वाले के विरुद्ध कनीय विद्युत अभियंता विक्रम कुमार ने राजापाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापामार दल का गठन कर छापेमारी की गई। जिसमें सहेंद्र राय पिता स्व.जयमंगल राय निवासी ग्राम चौसीमा कल्याणपुर द्वारा बिना विद्युत कनेक्शन लिए ही अवैध रूप से बिजली की चोरी की जा रही थी। उसके ऊपर 15,227 रुपए का अर्थ दंड लगाया गया है। अलीपुर के सुरेश राम, पिता स्व.गणेश राम के घरेलू परिसर में पूर्व का बकाया होने के बाद विद्युत विच्छेद कर दिया गया था। फिर भी बिजली जलाई जा रही थी। इनपर 41,594 रुपए का फाइन किया गया। राजापाकर पुरानी बाजार के राजकुमार साह पिता चंदेश्वर साह पर पूर्व के बकाए होने के बाद बिजली विच्छेद कर दिया गया था। इनके द्वारा भी बिना बकाये राशि अदा ...