गढ़वा, अगस्त 13 -- गढ़वा। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम मेदिनीनगर के तत्वावधान में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन 14 अगस्त को किया जाएगा। यह शिविर विद्युत आपूर्ति भवन गढ़वा के प्रांगण में आयोजित होगा। आयोजन के दौरान विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों और समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। विभाग की ओर से गढ़वावासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लेने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...