चतरा, नवम्बर 8 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय चतरा में शनिवार को विद्युत उपभोक्ता जागरूकता एवं शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सत्यदेव कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस शिविर में जिले के 43 विद्युत उपभोक्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आये थे। इसमें से 28 विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या को शिविर में ऑन स्पॉट ही निपटारा कर दिया गया। शेष 15 विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या को जाँचोंपरान्त निपटारा करने की बात कही गयी। शिविर में विद्युत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। स्मार्ट मीटर का बिल मोबाइल के व्हाट्सएप पर आसानी से प्राप्त हो जाता है, एवं उपभोक्ता बिल का भुगतान भी मोबाइल फोन पे से घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। स...