पूर्णिया, सितम्बर 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।गुरुवार से 29 सितंबर तक बिजली विभाग ने विद्युत उपभोक्ताओं के कल्याण और समस्या समाधान के लिए अलग-अलग स्तर पर कैंप लगाने योजना बनाया है और कहा है कि अब विद्युत उपभोक्ताओं को किसी भी स्तर पर परेशान होने नहीं दिया जाएगा। बिजली बिल में मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत 125 यूनिट का बिल फ्री होने की भी जानकारी लोगों की दी जाएगी और प्रधानमंत्री सूर्य घर इसके अलावा योजना का भी पूरा प्लान लोगों को बताया जाएगा। इस संबंध में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता वासुकी शंकर रजक ने बताया कि 25 सितंबर को सभी प्रखंडों में कैंप लगाए जाएंगे जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न समस्याओं और परेशानियों को सुना जाएगा। इसके साथ ही विपत्र सुधार का भी काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना सभी लोगों को अव...